चम्पावत | 30 अप्रैल 2025 — 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जनपद चम्पावत में 1 मई से 20 जून तक विभिन्न योग गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। विकासखंड स्तर से लेकर ग्राम पंचायत और आयुर्वेदिक चिकित्सालयों तक योग को लेकर व्यापक आयोजन होंगे।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम नागरिकों को योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों से परिचित कराना है ताकि वे योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में शामिल कर सकें।
21 जून को होगा मुख्य आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 21 जून 2025 को किया जाएगा। इसके अंतर्गत चम्पावत जिले में सामूहिक योगाभ्यास, योग प्रतियोगिता, योग मैराथन, योग महाकुंभ, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, जनजागरूकता अभियान एवं विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम: Yoga for One Earth, One Health
इस वर्ष की थीम “Yoga for One Earth, One Health” रखी गई है, जिसका उद्देश्य एकता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देना है।
उद्घाटन 1 मई को लोहाघाट में
1 मई 2025 को लोहाघाट स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में नवनिर्मित योग हॉल का उद्घाटन होगा। प्रातः 06:30 बजे से योग अनुदेशकों द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा।
सभी नागरिकों से भागीदारी की अपील
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाईं ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे योग कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लें। उन्होंने कहा कि योग तनाव, चिंता, अस्वस्थ जीवनशैली का प्रभावी समाधान है और यह स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक जीवन की ओर ले जाता है।