पहलगाम हमले के बाद फूटा जनआक्रोश, विहिप-बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस वीभत्स हमले में 26 निर्दोष लोगों को आतंकियों ने सिर्फ धर्म पूछ-पूछकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड के चंपावत जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला जलाया और आतंक के खिलाफ खुलकर चेतावनी दी। विरोध मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आम जनता से अपील की कि फल, सब्जी, मीट, मछली जैसे रोज़मर्रा के सामान खरीदते समय विक्रेताओं की पहचान करें और हिन्दू व्यापारियों से ही खरीदारी करें। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आतंक के वित्त पोषण के सभी रास्तों को सामाजिक स्तर पर बंद करना जरूरी है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ललित कुंवर – जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद पवन मेहता – प्रखंड संयोजक शुभम कुमार – सहसंयोजक अर्पित सोलंकी – जिला मीडिया संयोजक (ABVP) दिनेश बिष्ट – सह संयोजक चंद्रशेखर शर्मा – बनबसा प्रखण्ड सहसंयोजक प्रियांश और प्रियांशु – उपखण्ड संयोजक रोहित कांत – साप्ताहिक मिलन प्रमुख अनूप रत्नाकर – गौ रक्षक रौनक और नीरज – बलोंपासना प्रमुख अमन कश्यप – विद्यार्थी प्रमुख यश रस्तोगी और लोकेश – सूचना प्रमुख मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *