बनबसा (चंपावत) | चमोली। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदल ली, जिससे कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। बनबसा में जहां ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, वहीं चमोली जिले के थराली क्षेत्र में मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई।

बनबसा में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद
गुरुवार शाम 6 बजे से मौसम बिगड़ना शुरू हुआ, और 7:30 बजे तेज़ आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में खड़ी गेहूं, भूसा और आम के बागानों को काफी नुकसान हुआ।चमोली के थराली में बारिश से भारी तबाहीचमोली जिले के थराली क्षेत्र में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिससे थराली-देवाल मोटरमार्ग और कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए।रामलीला मैदान के पास सिपाही गदेरे से आए मलबे की चपेट में आकर एक आल्टो और एक स्कॉर्पियो कार दब गईं।
बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) मलबा हटाने और राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटा हुआ है।थराली-देवाल मोटरमार्ग के कल तक खुलने की संभावना जताई जा रही है।