उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC), हरिद्वार के अंतर्गत आयोजित ‘सहायक वन संरक्षक, लौंगिक अधिकारी एवं वन क्षेत्र अधिकारी’ की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को चम्पावत जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
दो परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा जिले के दो केंद्रों पर आयोजित की गई:
- राजकीय इंटर कॉलेज, चम्पावत
- पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चम्पावत
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पहले से की गई थीं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी और शांतिपूर्ण संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
कुल 395 में से 257 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह जंगपांगी ने बताया कि:
- परीक्षा में कुल 395 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
- इनमें से 257 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, यानी उपस्थिति दर 65.06% रही।
- जबकि 138 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जो कुल का 34.94% है।
उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।