टनकपुर में महिला की संदिग्ध मौत मामला: दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

13 अप्रैल 2025, टनकपुर (उत्तराखंड):टनकपुर के वार्ड नंबर 5 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका हेमलता (31) की मौत के पीछे दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप सामने आया है। मृतका के भाई जितेंद्र लाल, निवासी ग्राम चहलोरा, न्यूरिया (पीलीभीत) ने टनकपुर कोतवाली में पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

बताया गया है कि हेमलता की शादी तीन वर्ष पूर्व टनकपुर निवासी निर्मल सक्सेना से हुई थी। भाई जितेंद्र के अनुसार, ससुराली जन अक्सर हेमलता से दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद शनिवार को हेमलता की मौत हो गई थी और रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जो आत्महत्या या गला दबाने के संकेत हो सकते हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए BNS की धारा 80/2 के तहत पति निर्मल सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *