टनकपुर, 30 अप्रैल। चम्पावत जिले के टनकपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शारदा घाट निवासी 32 वर्षीय अभिषेक गिरी पुत्र राकेश गिरी की स्टेट बैंक के पास नाली में गिरने से मृत्यु हो गई।
टनकपुर में स्थानीय लोगों ने जब युवक को नाली में गिरा देखा तो तुरंत उसे बाहर निकाला और उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉ. नौनिहाल सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को युवक की दर्दनाक मौत की सूचना दी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
अचानक टनकपुर में हुई इस युवक की दर्दनाक मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।