सुनीता हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। उधमसिंह नगर के जसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेघावाला में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी युवक शैंकी पुत्र तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी चाची की धारदार पाटल से वार कर हत्या कर दी, जबकि चचेरे भाई और मां को घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार, शैंकी का झगड़ा अपनी मां रेखा चौहान से गुरुवार दोपहर हुआ था। रात को विवाद फिर से बढ़ गया और गुस्से में आकर शैंकी ने अपनी मां पर पाटल से हमला किया। हमले में मां की दो अंगुलियां कट गईं। इसके बाद वह सामने चाचा राकेश के घर गया। वहां उसने चचेरे भाई हर्षित पर हमला किया, जिसकी भी दो अंगुलियां कट गईं।
इस दौरान बचाव में आई चाची सुनीता पर उसने सात बार पाटल से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शैंकी को मेघावाला निवारमंडी रोड से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पाटल आम के बाग से बरामद कर लिया।
एएसपी अभय सिंह और सीओ दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी मानसिक तनाव और पारिवारिक विवादों से परेशान था। ग्रामीणों के अनुसार, शैंकी पढ़ाई में तेज था और उसने एमकॉम किया था। कुछ समय पूर्व उसका एकतरफा प्रेम प्रसंग भी था, जो टूटने के बाद वह नशे की ओर बढ़ गया था। पारिवारिक डांट-फटकार के चलते वह घरवालों से नाराज रहने लगा था।
पुलिस टीम में कोतवाल जगदीश ढकरियाल, थाना प्रभारी कुंडा हरेंद्र चौधरी, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई गोविंद मेहता, एसआई हरीश आर्य, संजय सिंह, ललित सिंह, सिपाही नवीन प्रकाश, प्रकाश शुक्ला, प्रशांत कुमार व कपिल शामिल थे। आरोपी पर हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।