
बनबसा समाचार – उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024-25 के घोषित परिणामों में श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज, भजनपुर ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया है। विद्यालय के छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
हाई स्कूल के परिणाम की बात करें तो इस वर्ष कॉलेज का औसत उत्तीर्ण प्रतिशत 75% रहा। वहीं, इंटर कला वर्ग में 92% और इंटर विज्ञान वर्ग में 68% परिणाम दर्ज हुआ।
हाई स्कूल के टॉप 3 छात्र-छात्राएँ इस प्रकार हैं:
- वैशाली सागर – 91.4%
- कृष सागर – 83.8%
- दिव्या कुमारी – 69.6%
इंटरमीडिएट कला वर्ग के टॉपर छात्र-छात्राएँ:
- कुमकुम कश्यप – 75.8%
- शगुन गुप्ता – 73.4%
- विवेक कश्यप – 70.8%
इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के टॉपर्स:
- शालिनी सागर – 74.2%
- अंशिका चौहान – 70.4%
- राधा कश्यप – 69.4%
विद्यालय प्रशासन ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद भी छात्रों ने निरंतर मेहनत जारी रखी, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और प्रबंधन समिति ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में छात्र और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने श्री पूर्णागिरी इंटर कॉलेज बनबसा को एक बार फिर जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थानों की सूची में शुमार कर दिया है।