केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़, अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक ने किए दर्शन

केदारनाथ। चारधाम यात्रा 2025 में बाबा केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। 30 अप्रैल से 18 मई के बीच कुल 9.52 लाख श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें अकेले केदारनाथ धाम में 3.81 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं।

पर्यटन विभाग के अनुसार, बीते एक सप्ताह से रोजाना 20,000 से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं। 12 से 18 मई तक की तिथि-वार संख्या निम्न है:

तिथिश्रद्धालुओं की संख्या
12 मई21,965
13 मई21,454
14 मई21,058
15 मई22,359
16 मई21,758
17 मई21,384
18 मई24,336

चारधाम के अन्य तीन धाम — बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री — में भी तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चारों धामों में प्रतिदिन 50,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, परंतु सबसे अधिक भीड़ केदारनाथ धाम में देखी जा रही है।

यात्रा के सुचारु संचालन के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं, और सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी धामों में सक्रिय किया गया है।


🔹 मुख्य बिंदु:

  • 3.81 लाख श्रद्धालुओं ने अब तक किए केदारनाथ दर्शन
  • रोजाना 20,000+ यात्री बाबा केदार के दरबार में
  • 18 मई को सबसे अधिक 24,336 श्रद्धालु पहुंचे
  • चारधाम में कुल दर्शनार्थियों की संख्या: 9.52 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *