हल्द्वानी:
डॉ. कमल किशोर पाण्डे उच्च शिक्षा निदेशक पद पर नियुक्त किए गए हैं। यह निर्णय उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी आदेश में लिया गया है।
उत्तराखंड शासन की विभागीय चयन समिति की बैठक में प्रोन्नति के आधार पर यह नियुक्ति की गई। श्री पाण्डे वर्तमान में एक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। अब उन्हें उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक पद पर (वेतनमान ₹144200–₹218200, एकेडमिक लेवल-14) पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी गई है।
राज्यपाल ने इस नियुक्ति को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी कर दिया है। आदेश में साफ किया गया है कि कार्यभार ग्रहण की तिथि से यह नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी।

इस नियुक्ति की प्रति सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, जिसमें प्रमुख सचिव, विश्वविद्यालयों के कुलपति, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, और उच्च शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हैं।