मोहन राम बने SC/ST/OBC वैचारिक महासभा चंपावत के जिलाध्यक्ष

टनकपुर (चंपावत)। बनबसा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम को उत्तराखंड अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा का चंपावत जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह घोषणा फागपुर प्राइमरी पाठशाला में आयोजित महासभा की बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त बीडीओ कैलाश राम विश्वकर्मा ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से मोहन राम को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई। अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मोहन राम ने कहा कि वह महासभा को जिला स्तर पर संगठित और मजबूत बनाएंगे और समाज सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं को साथ जोड़कर संगठन के विचारों को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे।

प्रदेश नेतृत्व से शुभकामनाएं

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्र, महामंत्री रघुनाथ लाल आर्य, उपाध्यक्ष रजिया बेग, डॉ. राधा बाल्मीकि और प्रदेश सचिव राजू महर ने उन्हें बधाई दी और कहा कि मोहन राम का जुझारू और संघर्षशील स्वभाव संगठन को और मजबूती देगा।

बैठक में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता

बैठक में ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद्र, उप प्रधान खुशाल राम, कैप्टन चंदर राम टम्टा, राजेंद्र प्रसाद, भरत राम, दीपक राम, विजय कुमार, प्रकाश चंद्र सहित कई गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मोहन राम को बधाई दी और महासभा के उद्देश्यों को साझा करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *