लोहाघाट में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग पर धरना शुरू

लोहाघाट/चम्पावत, 1 मई। लोहाघाट सरयू लिफ्ट पेयजल योजना धरना 2025 को लेकर नगर में जनाक्रोश तेज हो गया है। नगर की विकराल होती पेयजल समस्या के समाधान के लिए लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने 1 मई से एसडीएम कोर्ट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

सभा में वक्ताओं ने प्रशासन और शासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से सरयू लिफ्ट योजना की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक योजना की डीपीआर भी पूरी नहीं हो सकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस योजना की घोषणा के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

नलों में पानी तीसरे-चौथे दिन, लोग नदी का पानी पीने को मजबूर

वक्ताओं ने बताया कि नगर की मौजूदा पेयजल योजनाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। लोग अक्कल धारे, मोडेक्स और सोलर हैंडपंपों से पानी भरने को विवश हैं। हालात इतने खराब हैं कि कई परिवार लोहावती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

लोगों ने यह भी मांग की कि जब तक सरयू लिफ्ट योजना का निर्माण नहीं होता, तब तक नगर क्षेत्र में वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था की जाए।

धरने में शामिल प्रमुख लोग

धरना स्थल पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा, प्रह्लाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, शैलेंद्र राय, रंजीत सिंह अधिकारी, कैप्टन आरएस देव, कैलाश देव, राजकिशोर साह, सुशीला बोहरा, सीता गहतोड़ी, उषा अधिकारी, ममता ढेक, परवीन सहित कई लोग मौजूद रहे।

संघर्ष समिति का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक धरना जारी रहेगा।

🔗 उत्तराखंड जल संस्थान आधिकारिक वेबसाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *