खटीमा में एलायंस क्लब की नई टीम ने ली शपथ, जितेंद्र पारूथी अध्यक्ष बने

खटीमा (उधम सिंह नगर), 1 मई 2025।
खटीमा के कृदय फार्म में एलायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट 144 से जुड़े इस नए क्लब की कार्यकारिणी को पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर एली मधु कुमार ने विधिवत शपथ दिलाई।

क्लब पदाधिकारी:

  • जितेंद्र पारूथी – संस्थापक अध्यक्ष
  • बादल सक्सेना – सचिव
  • कमल गहतोड़ी – कोषाध्यक्ष
  • घनश्याम अग्रवाल, डॉ. महेंद्र प्रताप पांडे, पंकज टम्टा – उपाध्यक्ष
  • गुरपवन सिंह – संयुक्त सचिव
  • मो. आमिल – मेंबरशिप चेयरपर्सन
  • मनोज कन्याल – टेल ट्विस्टर
  • अकबर हुसैन – टेमर
  • विश्वजीत पाल, नवनीत अरोरा, रावेन्द्र रवि – डायरेक्टर
  • राकेश कुमार रॉक्सी – पीआरओ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ध्वज वंदना के साथ हुआ। इंटरनेशनल स्पोक्सपर्सन एली प्रियंका दीक्षित ने क्लब को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली डॉ. एस के शर्मा ने नेतृत्व विकास और सेवा भाव पर बल दिया।

उद्देश्य:

एलायंस क्लब का मूल उद्देश्य मानवता की सेवा है। क्लब ने संकल्प लिया कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान और ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करेगा।

नए सदस्य:

जगदीश पाल, अशोक भटनागर, राहुल शर्मा, राकेश शर्मा, डॉ. अशोक सक्सेना, गुरप्रीत सिंह, अमरदीप रस्तोगी, अंशदीप गंभीर, मुकरजीत राणा, कुलदीप राणा, मुदित अग्रवाल, दीपक चंद, सुमित यादव, विमल कुमार सहित कई नए सदस्यों ने भी सेवा भाव से कार्य करने की शपथ ली।

समारोह में आईपीडीजी मिथिलेश शर्मा, पीडीजी अजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट ट्रेज़रार शशि मैनी, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ कंचन सक्सेना सहित विभिन्न जिलों और क्लबों से अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *