नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। तीन बाइकों की आपस में टक्कर के बाद अचानक लगी आग में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों घायलों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया है।
कैसे हुआ कालाढूंगी में बड़ा हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और वन विकास निगम, चकलुवा के पास एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर के बाद बाइकों से पेट्रोल लीक हुआ और चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर फैली अफरा-तफरी
हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही पलों में सड़क पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर जब तक कुछ समझ पाते, दो लोगों की जान जा चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
मृतकों की पहचान नहीं
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हादसे की विवेचना जारी है और तकनीकी व चश्मदीदों के आधार पर घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।