हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक विवाह समारोह उस समय विवादों में घिर गया जब दुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई। उत्तर प्रदेश के रामपुर बहादराबाद से आई बारात को बिना शादी के ही वापस लौटना पड़ा, जिससे दोनों परिवारों की वर्षों की तैयारियां एक झटके में खत्म हो गईं।
हरिद्वार में शादी से पहले दुल्हा-दुल्हन पक्ष में झगड़ा, मारपीट के बाद बारात बिना शादी के लौट गई। हरिद्वार में शादी से पहले बवाल की घटना CCTV में कैद हुई, 20 लोग घायल।
घटना हरिद्वार के एक होटल में हुई, जहां बारात के स्वागत की पूरी तैयारी की गई थी। लेकिन जैसे ही शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं, किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। होटल में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।
करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, होटल प्रबंधन ने तोड़फोड़ के आरोप भी लगाए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे बारात को शर्मनाक हालात में लौटना पड़ा।
घटना के मुख्य बिंदु:
- रामपुर बहादराबाद (यूपी) से आई थी बारात
- शादी शुरू होने से पहले ही हुआ झगड़ा
- होटल में मारपीट, तोड़फोड़, CCTV में कैद
- लड़की वालों ने शादी से किया इनकार
- बारात को बिना शादी के लौटना पड़ा
- हरिद्वार में शादी से पहले बवाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी है और शादी जैसे पवित्र रिश्ते में बढ़ती अनबन और असहिष्णुता पर सवाल उठाए हैं।