चम्पावत, उत्तराखंड – हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल चम्पावत द्वारा जिलेभर में विशेष धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की गई। इस दौरान सुबह से ही धार्मिक वातावरण बना रहा और श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारों के साथ भक्ति में लीन दिखाई दिए।

सबसे पहले जिले के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया गया। यह कार्यक्रम बजरंग दल उत्तराखंड द्वारा शुरू की गई पहल का हिस्सा था, जिसमें पूरे राज्य में 2.5 लाख बार हनुमान चालीसा के पाठ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विद्यालयों के साथ-साथ जिले के प्रमुख मठों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस पहल का उद्देश्य न केवल धार्मिक जागरूकता फैलाना था, बल्कि युवाओं को हनुमान जी के अद्भुत चरित्र और सेवा भावना से जोड़ना भी रहा।
बनबसा में निकली प्रभु श्रीराम की झांकी
शाम के समय, बनबसा नगर में प्रखंड संयोजक पवन मेहता के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य प्रभु श्रीराम की झांकी निकाली। यह झांकी सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों – मुख्य बाजार और मीना बाजार – से होती हुई प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची। यहाँ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ इस शोभायात्रा का समापन हुआ।
झांकी के दौरान श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा की, मिठाई बांटी और रास्ते भर भक्ति गीतों और नारों से वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित थे।
धर्म के प्रति आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक
विश्व हिंदू परिषद चम्पावत के जिला मंत्री ललित कुँवर ने इस अवसर पर कहा कि, “हनुमान जन्मोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह युवाओं में धर्म, सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना जाग्रत करने का माध्यम है। हनुमान जी का जीवन साहस, समर्पण और भक्ति का अद्भुत उदाहरण है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।”
इस अवसर पर सह संयोजक शुभम, अमन, अजय, और अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावा व्यापारी व विभिन्न समाजसेवी बंधु भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की उपस्थिति में यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ।