हल्द्वानी गैंगरेप मामला एक बार फिर समाज को झकझोर गया है। मुखानी थाना क्षेत्र में 10वीं की एक छात्रा से बैंक्वेट हॉल में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 6 अप्रैल को हुई थी और 17 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़िता के अनुसार, उसका एक “दोस्त” उसे प्रेमजाल में फंसाकर बैंक्वेट हॉल बुलाया, जहां पिथौरागढ़ से आए उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने छात्रा को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। यह सब तब उजागर हुआ जब छात्रा अपने दोस्त से फोन पर रोती हुई बात कर रही थी, और परिजनों ने यह सुन लिया।
मामला संज्ञान में आते ही परिजन मुखानी थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल जांच कराई जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार हैं। सभी आरोपी बालिग हैं और पिथौरागढ़ व हल्द्वानी निवासी हैं।
पुलिस का बयान और अपील:
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पॉक्सो और गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो की तलाश जारी है।
उन्होंने समाज और अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के साथ संवाद बढ़ाएं और सोशल मीडिया पर रिश्तों की बजाय वास्तविक जीवन में बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।