न्यूज़ रिपोर्ट: सेवा पुस्तिका खोने पर “दो मुट्ठी चावल” चढ़ाने का आदेश, अधिशासी अभियंता को नोटिस

चम्पावत। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग खंड कार्यालय में एक अपर सहायक अभियंता की सेवा पुस्तिका गुम हो जाने के बाद अधिशासी अभियंता द्वारा जारी एक अजीबोगरीब आदेश ने विभागीय हलकों में सनसनी मचा दी है। आदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों को “दैवीय आस्था” के आधार पर दो मुट्ठी चावल मंदिर में चढ़ाने का निर्देश दिया गया।

यह आदेश कार्यालय पत्र संख्या 836/01ई0, दिनांक 16 मई 2025 के तहत जारी हुआ था। इसमें कहा गया था कि सेवा पुस्तिका का खो जाना एक अशुभ संकेत है और इसे दुर्भाग्य के रूप में देखा जाना चाहिए। इसलिए सभी कर्मचारियों को अपने घर से दो मुट्ठी चावल लाकर किसी मंदिर में चढ़ाने को कहा गया ताकि “दैवीय कृपा” से समस्या का समाधान हो सके।

यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विभागीय मुख्यालय तक पहुंच गया। प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, व्यवस्थापन ‘क’ वर्ग, देहरादून ने इस आदेश को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को नोटिस जारी किया है।

नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यह कृत्य उत्तराखंड शासन की कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के अनुरूप नहीं है और इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। अधिशासी अभियंता को तीन दिन के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं अधिकारी की होगी।

चम्पावत में एलडब्ल्यूडी इंजीनियर ने सेवा पुस्तिका गुम होने पर कर्मचारियों से चावल मंदिर में चढ़ाने को कहा, विभाग ने नोटिस जारी किया।

इस प्रकरण ने जहां विभाग में व्यवस्था और कर्तव्यबोध को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं कर्मचारियों के बीच यह मुद्दा व्यंग्य और चिंता दोनों का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *