दूबड़ समिति में 81 लाख के गबन का आरोपी सचिव गिरफ्तार

पाटी/चम्पावत | 1 मई 2025दूबड़ बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति (दूबड़ समिति) के निलंबित सचिव जय राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सचिव पर 81.08 लाख रुपये के गबन और दस्तावेजों में कूट रचना के गंभीर आरोप हैं।

आंदोलन के बाद खुला मामला

इस मामले को लेकर किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 4 मार्च से 52 दिन लंबा आंदोलन चलाया था। आंदोलन के दबाव के बाद प्रशासन हरकत में आया और शिकायतों की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने एक 5 सदस्यीय जांच समिति गठित की।

जांच में सामने आया कि सचिव ने समिति व किसानों के खातों में गड़बड़ी कर भारी धनराशि का गबन किया। इसके आधार पर 22 अप्रैल को थाना पाटी में बीएनएस की धारा-316, 318, 336, 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस टीम ने पकड़ा पाटी से

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर गठित टीम ने 28 अप्रैल को पाटी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, कांस्टेबल कमल नाथ और दीपक सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *