देहरादून, 30 अप्रैल। जनपद देहरादून में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कस गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून के सख्त निर्देशों के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक वाहनों को सीज किया गया है।
SSP ने सभी थाना प्रभारियों को खनन माफियाओं, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं और कई चरणों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान में डम्पर, ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे भारी वाहन, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उन्हें रोका गया। कुल 50 वाहन अवैध खनन, ओवरलोडिंग और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के कारण सीज कर दिए गए।
पुलिस की सख्ती बनी मिसाल
देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों और लापरवाह ड्राइविंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SSP कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग और सतर्कता की अपील की है। यदि किसी को अवैध खनन या यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी हो तो वह तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें।