देहरादून में छात्र के गोलीकांड का चौंकाने वाला खुलासा, आत्महत्या नहीं था प्रयास
देहरादून छात्र गोलीकांड 2025 मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी पीजी में गोली लगने से घायल छात्र शशि शेखर के मामले में अब आत्महत्या का प्रयास नहीं बल्कि मज़ाक में चली गोली की सच्चाई सामने आई है।
दोस्त से मज़ाक में चली गोली
घटना 16 अप्रैल की है जब बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र शशि शेखर अपने रूममेट शशि रंजन के साथ कमरे में था। पूछताछ में सामने आया कि शशि शेखर के पास एक पिस्टल थी, जिसे वह अपने दोस्त को दिखा रहा था। इसी दौरान, शशि रंजन ने पिस्टल को हाथ में लिया और छेड़छाड़ करते हुए गलती से ट्रिगर दब गया।
गोली शशि शेखर के सिर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद शशि रंजन घबरा गया और हथियार, मैगजीन व खोखा उसी जगह छोड़कर बाहर चला गया। घायल छात्र को दोस्तों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने शशि रंजन को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि छात्र के पास हथियार कहां से आया और किस तरह से यह उसके कब्जे में था।
स्थिति अब भी गंभीर
झारखंड निवासी 21 वर्षीय छात्र शशि शेखर की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। देहरादून पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें अवैध हथियार की उपलब्धता प्रमुख है।