दमोह में महादेव घाट के पास बोलेरो पुल से गिरी, 7 की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनवार चौकी के पास महादेव घाट पुल पर सोमवार को उस समय हुआ जब एक बोलेरो जीप तेज गति से पुल पर मोड़ काटते वक्त अनियंत्रित होकर सूखी नदी में गिर गई

दमोह में पुल से गिरी बोलेरो में तेज रफ्तार ने ली 7 की जान
स्थानीय लोगों के अनुसार बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में था, जिस कारण चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण जीप सीधे नीचे गिर गई और पलट गई। वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवारियां जीप के नीचे दब गईं। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चियां, 4 महिलाएं और एक वृद्ध शामिल हैं।

दमोह में पुल से गिरी बोलेरो में मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • वैजयंती बाई (60 वर्ष)
  • तमन्ना लोधी (9 वर्ष)
  • लोंग बाई (55 वर्ष)
  • हल्की बाई (45 वर्ष)
  • संपत सिंह (50 वर्ष)
  • एक अन्य बच्ची (अभी शिनाख्त नहीं हुई)

घायलों की स्थिति गंभीर
हादसे में 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में शामिल हैं:

  • रज्जू ठाकुर (50 वर्ष)
  • आयुष पुत्र भूपेंद्र (15 वर्ष)
  • अनिकेत पुत्र रज्जू सिंह (20 वर्ष)
  • दरयाव सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह (15 वर्ष)
  • दो बच्चियां (नाम अभी ज्ञात नहीं)

सभी घायलों को दमोह जिला अस्पताल और जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के निवासी थे और बांदकपुर से दर्शन करके कटंगी पौड़ी लौट रहे थे

प्रशासन मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया

स्थानीयों की मदद से बचाव कार्य
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ खुद घायलों को निकालने का प्रयास किया। हादसा देखने वाले लोग भी गमगीन हो गए। यह हादसा प्रशासन और स्थानीय तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है, खासकर पुल पर रेलिंग न होने की वजह से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *