सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून (उत्तराखंड)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने इसे पाकिस्तान के खिलाफ एक करारा जवाब बताया है।

आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है। अब भारत ने यह साफ कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। यह कदम उन दुश्मनों के लिए भी स्पष्ट संदेश है जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।

पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फिरा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के साथ ही अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने जैसे अन्य फैसलों ने भी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। भारत अब हर आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

निर्णायक फैसलों से बढ़ा देश का आत्मविश्वास

धामी ने केंद्र सरकार के फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि ये निर्णय न केवल भारत की सुरक्षा नीति को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि देशवासियों का आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *