देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में प्रातःकालीन बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए 27 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्रीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री धामी ने इस कायराना हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा, “यह हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि भारत की शांति, संस्कृति और मानवता के मूल्यों पर है।” उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकी कृत्य देश को अस्थिर करने के प्रयास हैं, लेकिन देशवासी एकजुट होकर इनका मुकाबला करेंगे।
धामी ने उत्तराखंड की जनता की ओर से शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और विश्वास दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि, “जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें असफल होंगी, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।”
इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और गृह विभाग के प्रमुख भी उपस्थित थे। राज्य सरकार ने पहलगाम हमले की हर स्तर पर जांच और कार्रवाई का समर्थन करने का भी संकल्प लिया।