सीएम धामी की घोषणा के दो घंटे में शासनादेश जारी, जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण को मिली ₹10 करोड़ की स्वीकृति

देहरादून (उत्तराखंड)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यप्रणाली की रफ्तार का एक नया उदाहरण सामने आया है। काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की घोषणा की थी। खास बात यह रही कि घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासन द्वारा आधिकारिक आदेश भी निर्गत कर दिया गया।

₹1013.95 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

राज्य योजना के अंतर्गत जनपद उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित इस मार्ग के डीबीएम (Dense Bituminous Macadam) और बीसी (Bituminous Concrete) कार्यों के लिए कुल ₹1013.95 लाख (लगभग 10.14 करोड़ रुपए) की राशि स्वीकृत की गई है। इससे इस महत्वपूर्ण सड़क की मजबूती और गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।

त्वरित कार्यवाही बनी मिसाल

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान ही आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे। शासन ने इस निर्देश पर तुरंत अमल करते हुए रिकॉर्ड समय दो घंटे में शासनादेश जारी कर दिया, जो उत्तराखंड सरकार की तेजी से निर्णय लेने की क्षमता का परिचायक बन गया है।

विकास कार्यों को मिली रफ्तार

इस सड़क के सुदृढ़ीकरण से न केवल स्थानीय निवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। शासन का यह कदम विकास कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *