पौड़ी गढ़वाल।
चारधाम यात्रा 2025 को सकुशल और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में चारधाम यात्रा के साथ-साथ वनाग्नि, पेयजल संकट, सड़कों की मरम्मत, सीएम हेल्पलाइन, और अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई।
आयुक्त ने सभी विभागों को 25 अप्रैल तक चारधाम यात्रा 2025 से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेट हाइवे पर चल रहे डामरीकरण और पैचवर्क कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर यात्रा मार्ग का अहम पड़ाव है, जहां पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था आवश्यक है। धर्मशालाओं व रैन बसेरों को चिन्हित कर बेसहारा यात्रियों को राहत पहुंचाने की बात भी कही गई।
सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, सभी वॉटर पॉइंट को चालू रखने और ग्रामीण सड़कों के लिए सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
वनाग्नि नियंत्रण को लेकर आयुक्त ने जन-जागरूकता और विभागीय समन्वय की सराहना की और शीतलाखेत मॉडल को 30 गांवों में लागू करने पर संतोष जताया। गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए टैंकरों से जल आपूर्ति की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप ने चारधाम यात्रा 2025 से पूर्व श्रीनगर में पार्किंग और ट्रैफिक की ड्राई रन व्यवस्था का सुझाव दिया ताकि आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।