टनकपुर-बनबसा क्षेत्र अब CCTV निगरानी में, लगेंगे 130 हाई-टेक कैमरे

टनकपुर | 17 अप्रैल 2025
टनकपुर और बनबसा अब होंगे हाई-टेक निगरानी प्रणाली से लैस। क्षेत्र में 1.53 करोड़ रुपये की लागत से कुल 130 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की निगरानी हेतु सिटी कंट्रोल रूम कोतवाली टनकपुर में स्थापित किया जा रहा है।

CCTV IN BANBASA
cctv in banbasa

कहाँ-कहाँ लगेंगे कैमरे?

टनकपुर और बनबसा के मुख्य चौराहों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और प्रवेश/निकासी मार्गों पर आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे।
इनमें शामिल हैं:

  • 8 PTZ (Pan-Tilt-Zoom) कैमरे – जो किसी भी दिशा में घूम सकते हैं और ज़ूम कर सकते हैं।
  • 6 ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे – जो वाहनों की नंबर प्लेट को पढ़ सकते हैं।

पहले से लगे कैमरों को मिलेगा विस्तार

टनकपुर में पहले से लगे 30–35 कैमरों को अब विस्तारित नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे निगरानी और भी सशक्त होगी।

CCTV से क्या होंगे फायदे?

टनकपुर के CO शिवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया:

“सीसीटीवी कैमरे लगने से यातायात नियंत्रण, सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल नजर, और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी आसान होगी। यह शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *