देहरादून | 14 अप्रैल 2025: उत्तराखंड सरकार ने समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) और संकुल रिसोर्स पर्सन (CRP) पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को Government e-Marketplace (GeM) के माध्यम से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल को दोबारा खोला जा रहा है।
15 अप्रैल से 7 दिनों के लिए पोर्टल होगा सक्रिय
उत्तराखंड शासन के शासनादेश संख्या 278/XLB-B-1/25/06-सामान्य/2022/E-27797 दिनांक 30 मार्च, 2025 के तहत यह व्यवस्था लागू की गई है। चयन प्रक्रिया मेरिट आधारित होगी और केवल वे ही अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे, जिन्होंने पहले से आवेदन किया हुआ है।
अभ्यर्थी 15 अप्रैल की दोपहर से आगामी 7 दिनों तक पोर्टल पर लॉगिन कर जरूरी जानकारियाँ अपडेट कर सकेंगे।
जानकारी के लिए वेबसाइट और हेल्पलाइन उपलब्ध
- पोर्टल: https://rojgarprayag.uk.gov.in/
- हेल्पलाइन नंबर: 0135-4145780
- चयन प्रक्रिया का संचालन Alankit Limited के माध्यम से किया जाएगा।