बनबसा के अपर निरीक्षक की जसपुर सड़क हादसे में मौत

अपर उपनिरीक्षक पुष्कर चंद्र जोशी सड़क हादसा: आज दिनांक 19 अप्रैल 2025, को एक बेहद दुखद सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड पुलिस के अपर उपनिरीक्षक पुष्कर चंद्र जोशी की मृत्यु हो गई। हादसा लगभग शाम 4 बजे के आसपास नादेही चौकी क्षेत्र, थाना जसपुर के फीका नदी पुल के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल संख्या UK04AK7338 से जा रहे उपनिरीक्षक पुष्कर जोशी को पिकअप वाहन (UP20AT-6862) के अज्ञात चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 33 वर्षीय अधिकारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

IRB बेलपड़ाव में थी पोस्टिंग

पुष्कर जोशी, चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के पच्चपकरिया गांव निवासी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती IRB बेलपड़ाव में थी। हादसे के वक्त वह हरिद्वार स्थित IRB से बेलपड़ाव IRB के लिए डाक लेने जा रहे थे। IRB से संपर्क करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई है।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है और विभागीय स्तर पर शोक की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *