बागेश्वर (उत्तराखंड)। नगर क्षेत्र के विशाल मेगामार्ट के सामने नगरपालिका परिषद के डंपर में अचानक आग लग गई। डंपर में भरे कूड़े ने आग को विकराल बना दिया, लेकिन फायर स्टेशन बागेश्वर की त्वरित कार्रवाई ने बड़ी अनहोनी टाल दी।
फायर स्टेशन के नियंत्रण कक्ष को 112 सेवा और MDT के माध्यम से सूचना मिली कि एक डंपर वाहन में आग लगी है। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी जी.एस. रावत के नेतृत्व में दो फायर यूनिट्स तुरंत मौके के लिए रवाना की गईं।
होजरील से बुझाई गई कूड़े की गाड़ी में आग
घटनास्थल पर पहुँचते ही देखा गया कि डंपर में रखे कूड़े में भीषण आग लगी थी। टीम ने होजरील के माध्यम से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। आग पर काबू पाने के बाद स्थल का सघन निरीक्षण किया गया और स्थिति को पूरी तरह संतोषजनक पाया गया। इसके बाद फायर यूनिट्स स्टेशन लौट आईं।
फायर टीम के सक्रिय सदस्य:
- FS Officer: गोपाल सिंह रावत
- Driver: जगदीश चंद्र सिंह
- फायरमैन: चंद्रप्रकाश, आनंद बोरा, रमेश जोशी, नीरज रावत, दीपक दानू, सूर्य प्रकाश, दीपक कुमार
- मौके पर 112 पुलिस यूनिट भी मौजूद रही।