14 अप्रैल 2025, बनबसा (उत्तराखंड):आज देशभर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। बनबसा क्षेत्र में भी यह पर्व भव्य आयोजनों और सामाजिक संदेशों के साथ मनाया गया। बसपा और भाजपा दोनों ही दलों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए।
बसपा का आयोजन – फागपुर में कार्यक्रम
बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभा फागपुर में जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से की गई।
बसपा जिलाध्यक्ष गौतम ने अपने संबोधन में कहा,
“बाबा साहब ने समाज में समानता और शिक्षा के अधिकार को मजबूत किया, ताकि हर वर्ग प्रगति कर सके।”
इस अवसर पर जिला प्रभारी सखावत अली, लोकसभा प्रभारी कुशल राम, मोहम्मद उमर, रूपलाल, उषा देवी, हरिराम, और आसिफ खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा का आयोजन – वार्ड नंबर 5 में नगर पंचायत कार्यक्रम
नगर पंचायत बनबसा के वार्ड नंबर 5 में चेयरमैन रेखा देवी की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी ने कहा,
“बाबा साहब ने संविधान में जो समानता और अधिकार दिए हैं, वे भारत को सामाजिक न्याय की दिशा में आगे ले जाते हैं।”
इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सभासद मनोज कश्यप, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मोहन सिंह ठाकुर, पंकज भट्ट, प्रमोद गुप्ता, , मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, अमन कुमार, संदीप पाठक, सुरेश कुमार व प्रेमपाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।