हल्द्वानी।
हल्द्वानी सड़क हादसा : बुधवार सुबह हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक तीन दिन का नवजात बच्चा भी शामिल है, जिसकी मां किसी तरह जिंदा बच गई।

हल्द्वानी सड़क हादसा सुबह करीब सात बजे मंडी समिति गेट के सामने स्थित कैनाल रोड पर हुआ। किच्छा जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर सीधा नहर में समा गई। जानकारी के अनुसार परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल से डिलीवरी के बाद अपने घर लौट रहा था।
कार में सवार कुल सात लोगों में से चार की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। मां की जान तो बच गई, लेकिन उसका तीन दिन पहले जन्मा नवजात बच्चा डूब गया, और पति की भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद फायर स्टेशन टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि एक फायरकर्मी बहाव में बह गया, लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए कार चालक को बचाया और खुद भी बाहर निकल आया। यह कार्यवाही मौके की गंभीरता को दर्शाती है, लेकिन हादसे के बाद का मंजर बेहद दर्दनाक था।
स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।