चम्पावत में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, 1.85 लाख मतदाता तय करेंगे किस्मत

चम्पावत।
पंचायत चुनाव की गहमागहमी चम्पावत जिले में अपने चरम पर है। गांव-गांव में चर्चा का माहौल गर्म है और हर कोई अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जिताने के लिए मन बनाता दिख रहा है। जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और अब सबकी नजर 1.85 लाख से ज्यादा मतदाताओं पर टिकी है, जो विकास की दिशा तय करने वाले जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे।

चार ब्लॉकों में बंटी चुनावी ज़मीन
जिला चम्पावत में पंचायत चुनाव चार विकासखंडों — चम्पावत, लोहाघाट, पाटी और बाराकोट — में कराए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में कुल 312 ग्राम पंचायतें हैं, जिनके लिए 332 मतदान केंद्र और 393 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

चुनावी आंकड़े बताते हैं कि इस बार जिले में कुल 1,85,142 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 88,547 महिलाएं और 96,595 पुरुष शामिल हैं।

कहां कितने वोटर?

🔸 चम्पावत ब्लॉक में सबसे ज्यादा 113 ग्राम पंचायतें हैं। यहां 123 मतदान केंद्र और 157 मतदान स्थल हैं। कुल 75,007 मतदाता इस क्षेत्र से जुड़ते हैं, जिनमें 35,992 महिलाएं और 39,015 पुरुष हैं।

🔸 लोहाघाट में 67 ग्राम पंचायतें, 76 केंद्र और 85 स्थल बनाए गए हैं। यहां के 38,654 वोटर आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों का भविष्य तय करेंगे।

🔸 पाटी ब्लॉक में 84 ग्राम पंचायतें हैं और यहां के 45,328 मतदाता इस चुनाव का अहम हिस्सा होंगे।

🔸 वहीं, बाराकोट क्षेत्र में 48 पंचायतों के लिए 49 मतदान केंद्र और 54 स्थल बनाए गए हैं। कुल 26,153 वोटर यहां अपने मत का प्रयोग करेंगे।

बूथ स्तर पर पूरी तैयारी

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया है कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग लाइन और व्हीलचेयर जैसी व्यवस्थाएं रहेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

गांवों में उत्साह चरम पर

ग्रामीण इलाकों में चुनावी रंगत अपने पूरे शबाब पर है। युवा मतदाता पहली बार वोट डालने को लेकर खासे उत्साहित हैं, तो बुजुर्गों में अपने गांव के भविष्य को लेकर चिंतन भी है। महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ती दिखाई दे रही है।

कई सीटों पर सीधा मुकाबला

सूत्रों की मानें तो कई ग्राम पंचायतों में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं कुछ जगहों पर स्थानीय विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्ड पर वोट पड़ने की संभावना जताई जा रही है।


एक नजर: चम्पावत पंचायत चुनाव के दिलचस्प आंकड़ों पर

  • कुल मतदाता: 1,85,142
  • महिला मतदाता: 88,547
  • पुरुष मतदाता: 96,595
  • ग्राम पंचायतें: 312
  • मतदान केंद्र: 332
  • मतदान स्थल: 393
विकासखंडग्राम पंचायतमतदान केंद्रमतदान स्थलमतदाता (कुल)महिलापुरुष
चम्पावत11312315775,00735,99239,015
लोहाघाट67768538,65418,69419,960
पाटी84849745,32821,24524,083
बाराकोट48495426,15312,61613,537

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *