नैनीताल, 1 मई। नैनीताल दुष्कर्म कांड 2025 में नया मोड़ तब आया जब 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी ठेकेदार उस्मान का मुस्लिम समुदाय ने सार्वजनिक बहिष्कार कर दिया। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने प्रेसवार्ता कर यह निर्णय सुनाया और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
घटना के बाद रुकुट कंपाउंड इलाके से सैकड़ों लोग रातोंरात गायब हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सभी सत्यापन के डर से भागे हैं और बिना दस्तावेज़ यहां अवैध रूप से रह रहे थे।
बच्ची ने बताया—‘अंकल ने चाकू दिखाकर गलत काम किया’
डॉक्टरों और मां के बयान के अनुसार, 12 अप्रैल को आरोपी उस्मान ने बच्ची को जंगल ले जाकर गलत कार्य किया। चाकू दिखाकर धमकी दी गई और बाद में ₹200 देकर चुप रहने को कहा गया। बच्ची ने डरी-सहमी हालत में सारी बात बताई।
समुदाय ने लिया सख्त रुख
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष शोएब अहमद ने कहा कि इस कृत्य से मुस्लिम समाज भी आहत है। उन्होंने सत्यापन अभियान की मांग करते हुए कहा कि जो लोग बाहरी क्षेत्रों से आकर शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं, उनकी पहचान और कार्यवाही होनी चाहिए।
पुलिस जांच तेज़, घटनास्थल पर बनाया गया नजरी नक्शा
सोमवार को बच्ची को पुलिस व NGO की मदद से घटनास्थल ले जाया गया। वहां नजरी नक्शा तैयार किया गया ताकि चार्जशीट मजबूत बन सके। घटना वाले दिन गायब हुए वाहन की खबरों ने भी जांच को घेरा सवालों से।
महिला डॉक्टर व मां के बयान दर्ज, मेडिकल रिपोर्ट डीजी ऑफिस भेजी गई
सीएमओ ने पुष्टि की कि डॉक्टर और मां दोनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट अब डीजी ऑफिस भेजी गई है, जिससे आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज हो सकेगी।
अधिवक्ता पैनल व फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग
नैनीताल बार एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का पैनल गठित किया है और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि पीड़िता आर्थिक रूप से कमजोर है और उसका केस तेज़ न्याय के लिए फास्ट ट्रैक में चलाया जाना जरूरी है।
पीड़िता की पैरवी निशुल्क करेंगे दो अधिवक्ता
संजय त्रिपाठी और स्वाति परिहार नामक अधिवक्ताओं ने पीड़िता की निशुल्क पैरवी का जिम्मा लिया है। वे न्याय के हर स्तर पर बच्ची का साथ देंगे।
विरोध में तोड़फोड़, दुकानदारों ने दी तहरीर
30 अप्रैल को गुस्साए लोगों ने मल्लीताल क्षेत्र की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की। तीन रेस्टोरेंट संचालकों ने पुलिस को तहरीर देकर नुकसान की शिकायत की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।