केदारनाथ, 1 मई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी उत्सव डोली आज गौरीकुंड से यात्रा करती हुई श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है। अब 2 मई शुक्रवार को प्रातः 7 बजे श्री केदारनाथ के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोले जाएंगे।
इससे पहले 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई रविवार को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे।
यात्रा तैयारियों की हो रही सघन निगरानी
बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पहले से ही केदारनाथ धाम में मौजूद हैं और यात्रा पूर्व सभी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
आज धाम में कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा व्यवस्थाओं और कपाट उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, पुजारी बागेश लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे।