देहरादून:
राज्य सरकार ने शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग और सील बंद बोतलों की अधिक कीमत पर बिक्री को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। आबकारी आयुक्त कार्यालय, देहरादून द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के अनुसार, 1 मई से 3 मई 2025 तक राज्य के सभी जनपदों में निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत चार अलग-अलग मंडलीय प्रवर्तन दलों की टीम बनाई गई है, जिसमें सहायक आयुक्तों से लेकर आबकारी निरीक्षकों तक को शामिल किया गया है। टीमों को संबंधित जनपदों की सभी मदिरा ( शराब ) दुकानों व बारों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
🔍 निरीक्षण टीमों की जिम्मेदारी:
- ओवर रेटिंग की शिकायतों की जांच
- सील बंद बोतलों की अधिक दाम पर बिक्री की निगरानी
- दुकानों में आबकारी नीति के तहत अनुपालन सुनिश्चित करना
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि कहीं भी अवैध वसूली या ओवर प्राइसिंग पाई जाती है, तो आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
📌 प्रमुख जिले जहां विशेष टीमें तैनात:
- देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर आदि।