लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की सिर काटकर हत्या, आरोपी मुश्ताक गिरफ्तार

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की सिर काटकर हत्या, आरोपी मुश्ताक गिरफ्तार
खटीमा में लिव-इन में रह रही हिंदू युवती की निर्मम हत्या, आरोपी मुश्ताक अहमद गिरफ्तार, पुलिस ने युवती का धड़ बरामद किया, सिर की तलाश जारी।

खटीमा (उधम सिंह नगर):
उत्तराखंड के खटीमा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 32 वर्षीय हिंदू युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी मुस्लिम युवक मुश्ताक अहमद ने युवती का गला रेतकर सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने युवती का सड़ा-गला धड़ तो बरामद कर लिया है, लेकिन सिर की तलाश अभी जारी है।

घटना का खुलासा

हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर 30 अप्रैल 2025 को खटीमा पहुंचकर सितारगंज निवासी मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने नवंबर 2024 में खटीमा के नदन्ना इलाके में नहर किनारे युवती की हत्या की। आरोपी ने सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।

हत्या की पृष्ठभूमि

जांच में सामने आया कि युवती और मुश्ताक की मुलाकात रुद्रपुर बस स्टेशन पर हुई थी, जिसके बाद दोनों हरियाणा के गुरुग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान युवती को पता चला कि मुश्ताक ने किसी और से शादी कर ली है। जब उसने विरोध किया तो मुश्ताक ने उसे खटीमा बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।

पुलिस कार्रवाई

युवती की बहन की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने सक्रियता दिखाई। गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवती के लिव-इन पार्टनर को ट्रेस किया गया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद हुआ और अब हरियाणा पुलिस उसे साथ ले गई है।

One thought on “लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की सिर काटकर हत्या, आरोपी मुश्ताक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *