टनकपुर (चंपावत), 1 मई 2025।
टनकपुर नगर स्थित शारदा चुंगी के पास सीताराम मंदिर के नजदीक नाली में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अभिषेक गिरी (उम्र 22 वर्ष), पुत्र राकेश गिरी, निवासी वार्ड नंबर 01, शारदा बस्ती, टनकपुर के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा युवक को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया, जहां मेडिकल अधिकारी ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
टनकपुर पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। जांच में CCTV फुटेज, कॉल डिटेल और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा सकते हैं।