हरिद्वार | 30 अप्रैल 2025 — जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गंभीरता से और शीघ्र निस्तारण किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
अधिकारियों को दूरभाष से संपर्क कर समाधान के निर्देश
DM ने कहा कि शिकायतकर्ता से फोन पर संपर्क कर जानकारी लेकर समाधान करें। साथ ही एल1 और एल2 स्तर पर लंबित शिकायतों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने और नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, एसडीएम जितेंद्र कुमार, बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, डीएसओ तेजबल सिंह, ईई पीडब्लूडी दीपक कुमार, खनन अधिकारी काजिम रजा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।