सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का अनुरोध

नई दिल्ली/देहरादून, 30 अप्रैल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने और टनकपुर से देहरादून के बीच ट्रेन के फेरे बढ़ाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत भारत के सबसे लंबे रेल टनल (देवप्रयाग-जनासू) के सफल ब्रेकथ्रू के लिए रेल मंत्री को बधाई दी और इसे भारत के तकनीकी विकास की नई उपलब्धि बताया। उन्होंने रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन पर सीआरएस की मंजूरी के लिए उत्तराखंड की जनता की ओर से आभार भी व्यक्त किया।

सीएम धामी ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जिस प्रकार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन में टनल प्रणाली अपनाई गई है, उसी तरह देहरादून से सहारनपुर को मोहंड होते हुए जोड़ने वाली टनल आधारित रेल परियोजना की संभाव्यता का परीक्षण कर उसकी स्वीकृति दी जाए।

इसके अलावा, उन्होंने ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेललाइन के शीघ्र क्रियान्वयन, टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने, और इसकी पूरी लागत भारत सरकार द्वारा वहन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित किया जाए ताकि इसे गंगा कॉरिडोर और यातायात सुधार कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि पुराने रेलवे ट्रैक को सड़क में परिवर्तित कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाए। बैठक के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *