कोलकाता, 30 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मध्य क्षेत्र फलपट्टी मछुआ के पास स्थित एक निजी होटल में बीती रात करीब सवा आठ बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस दुखद हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य को राहत-बचावकर्मियों द्वारा सुरक्षित निकाला गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन राहत अभियान अब भी जारी है।
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने पुष्टि की कि होटल परिसर से अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं। आग लगने के ठीक कारणों की जांच चल रही है, और इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।
घटना के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य प्रशासन से अपील की कि प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की सख्त निगरानी की जाए।
वहीं, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने भी कोलकाता नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा, “बहुत सारे लोग अब भी फंसे हुए थे, लेकिन सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं थे। निगम आखिर कर क्या रहा है?”
घटना के बाद अस्पतालों में इलाज और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है और पीड़ितों को सर्वोत्तम उपचार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। होटल में लगी आग से 14 की मौत होना बहुत बड़ी जनहानी है ।