प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़का, फिर खुद को जलाया – दोनों की मौत

रुड़की (हरिद्वार)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़का उसे जिंदा जलाने की कोशिश की और फिर खुद को भी आग लगा ली। पहले युवक की इलाज के दौरान मौत हुई और अब युवती ने भी एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दस साल पुराने प्रेम संबंध का दुखद अंत

जानकारी के अनुसार, युवती उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र की निवासी थी और बुग्गावाला क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में काम करती थी। वह रेस्टोरेंट के पास ही किराये के मकान में रहती थी। युवती के लगभग दस साल से प्रिंस नामक युवक से प्रेम संबंध थे, जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला था।

हाल ही में युवती का रिश्ता किसी और जगह तय हो गया, जिससे आहत होकर प्रिंस 23 अप्रैल को रेस्टोरेंट पहुंचा। वहां वह युवती पर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाने लगा। जब युवती ने मना किया, तो युवक ने पहले उस पर चाकू से हमला किया और फिर चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद उसने खुद का भी गला रेतकर आग लगा ली।

पुलिस ने दर्ज किया केस, रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर कार्रवाई

घटना के बाद युवक को देहरादून के दून अस्पताल ले जाया गया, जहां 24 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। युवती को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां अब उसकी भी मौत हो चुकी है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी दी कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *