दिल्ली गए थे शादी में, पीछे से चोर ले उड़े 30 तोला सोना और लाखों की नकदी

हल्दूचौड़ (नैनीताल)।
नया बाजार क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी नितेश वर्मा के घर उस वक्त बड़ी चोरी हो गई जब वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। चोरों ने उनके मकान में सेंध लगाकर करीब 30 तोला सोने के जेवरात और लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

मंगलवार को जब नितेश घर लौटे, तो उन्हें मुख्य दरवाजे के ताले टूटे मिले। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर मुख्य गेट के ऊपर लगी सरिया काटकर घर में दाखिल हुए और फिर मेन दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर घुसे।

नितेश वर्मा, जो गोपीपुरम में रहते हैं, ने बताया कि फिलहाल उनकी पत्नी दिल्ली में ही हैं, इसलिए चोरी गए सामान का पूरा आकलन अभी बाकी है। पर अनुमान के अनुसार 30 लाख रुपये से अधिक का माल चोरी हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं की पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।

इस बीच हल्द्वानी ब्लॉक की प्रधान संगठन अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी और गुंडागर्दी की घटनाएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *