देहरादून में आतिशबाजी से होटल में आग, मचा हड़कंप

देहरादून में बारात की आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग, जन्मदिन मना रहे लोग भागे। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू।

देहरादून में बारात की आतिशबाजी से हुआ बड़ा हादसा। सोमवार रात बल्लूपुर चौक के पास स्थित आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर ब्लेसिंग बेल्स होटल में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त होटल में हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे, जहां धुआं और आग देखकर सभी मेहमान जान बचाकर भागे

आतिशबाजी से भड़की आग:
थाना वसंत विहार क्षेत्र में एक वेडिंग प्वाइंट के बाहर चल रही बारात में जमकर आतिशबाजी हो रही थी। चिंगारियां पास के आशीर्वाद कॉम्पलेक्स तक पहुंच गईं और होटल के एक हिस्से में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में पूरे होटल और अन्य मंजिलों तक आग फैल गई

बर्थडे पार्टी में मची भगदड़:
जैसे ही देहरादून में आतिशबाजी से होटल में आग लगी, होटल के अंदर जन्मदिन की पार्टी में मौजूद लोग, जिनमें छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल थीं, भागकर नीचे आए। होटल स्टाफ और अन्य मेहमानों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन:
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आसपास की इमारतों को आग से बचा लिया गया। हालांकि होटल और कॉम्पलेक्स को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

पुलिस जांच शुरू:
पुलिस ने देहरादून में आतिशबाजी से होटल में आग लगने की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। होटल के आसपास मौजूद मारुति नेक्शा शोरूम, आईवीएफ सेंटर और लैब बंद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *