उत्तराखंड सरकारी जमीन विवाद के मामले में दरोगा का हुआ ट्रांसफर । बीते दिनों देहरादून में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान और झाझरा थाने के दारोगा हर्ष अरोड़ा के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला देहरादून के झाझरा/सेलाकुई क्षेत्र में स्थित राज्य स्तरीय अनुसंधान और वित्त प्रशिक्षण केंद्र से जुड़ा है, जहां निजी जमीन मालिकों और सरकारी संस्था के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।

जानिए मामला क्या है आखिर क्यों हुआ दरोगा का हुआ ट्रांसफर:
सरकारी संस्थान ने अपनी जमीन को तारबंदी और दीवार से सीमित कर रखा है, जिससे आसपास के निजी ज़मीन मालिकों को अपनी संपत्ति तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। कुछ दिन पहले इस तारबंदी को काट दिया गया और दीवार भी तोड़ दी गई। इसके बाद 16 अप्रैल को मौके पर पहुंचे अपर सचिव चौहान ने हालात का जायज़ा लिया।
दरोगा का हुआ ट्रांसफर
मौके पर झाझरा पुलिस चौकी से दारोगा हर्ष अरोड़ा भी पहुंचे, जिनसे बहस के दौरान अपर सचिव ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। इस तीखी बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मामला उच्च अधिकारियों की नजर में आते ही शासन को रिपोर्ट भेजी गई और दारोगा का तत्काल ट्रांसफर कर दिया गया।
सरकार का कदम:
मुख्य सचिव, डीजीपी और वित्त सचिव को पूरे मामले की जानकारी दी गई। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपों की जांच के बाद दारोगा को नई तैनाती पर भेजा गया है।