खटीमा के झनकट में दर्दनाक हादसा, बाइक पेड़ से टकराई, तीन युवक गंभीर घायल

उत्तराखंड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की कड़ी में एक और हादसा सामने आया है। खटीमा तहसील के झनकट क्षेत्र में एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता से खटीमा की ओर आ रहे तीन युवक बाइक से झनकट इलाके में पहुंचे ही थे कि वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा भिड़ा। स्थानीय राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, जिसके माध्यम से तीनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय, खटीमा पहुंचाया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • करन पुत्र अमरजीत (उम्र 19 वर्ष), निवासी बिचई
  • अतुल पुत्र रविंद्र (उम्र 20 वर्ष), निवासी बंडीया
  • अंशु पुत्र प्रमोद (उम्र 20 वर्ष), निवासी जमौर

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके चलते बाइक चालक अतुल को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
खटीमा कोतवाली के एसआई किशोर पंत मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली।
इमरजेंसी डॉक्टर अकलीम के अनुसार, तीनों युवकों की स्थिति गंभीर है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *