जिला कराटे प्रतियोगिता में बनबसा के खिलाड़ियों का जलवा, 14 गोल्ड समेत 19 पदक जीते

लोहाघाट | 15 अप्रैल 2025:
जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के तत्वावधान में 13-14 अप्रैल को युवा भवन, लोहाघाट में आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता में बनबसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए।

पदक विजेता खिलाड़ी:

स्वर्ण पदक विजेता:

प्रिंस खोलिया, दीपांशु जोशी, यश राणा, उमंग भंडारी, लक्ष्य गहतोड़ी, अक्षत बोहरा, अनुज धामी, कृष्णकांत कौशल, आकांक्षा मुरारी, रितिका रावत, तनूजा कोहली, पूनम भंडारी, साक्षी भंडारी, रीना कथायत

रजत पदक विजेता:

तेजस ज्याला, कल्पित, युवराज सिंह रावत, आशीष सिंह

कांस्य पदक विजेता:

प्रिंस बोरा

सम्मान और सराहना:

प्रतियोगिता में सदर एसडीएम अनुराग आर्या ने सभी विजेताओं को पदक पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के अनेक लोगों ने हर्ष जताया जिनमें रेखा देवी (चेयरमैन), भरत सिंह भंडारी (व्यापार मंडल अध्यक्ष), अभिषेक गोयल, पुष्कर कापड़ी (जिला पंचायत सदस्य), कैप्टन भानी चंद, विमला सजवान, कमलेश भट्ट (भाजपा), आनंद सिंह मेहर (कांग्रेस), मनोज कालाकोटी, देवेंद्र ठाकुर, रफी अंसारी, सकील मंसूरी, मोनू ठाकुर, विनोद उप्रेती आदि शामिल हैं।

कोच विजय रावत ने सभी खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा और भविष्य में भी ऐसे ही प्रयास जारी रखने का संकल्प जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *