श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू

देहरादून, 10 अप्रैल 2025: इस साल की श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू हो गई है। श्रद्धालु www.badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर अपनी पसंदीदा पूजा बुक कर सकते हैं।

कपाट खुलने की तिथि

केदारनाथ धाम: 2 मई 2025

बदरीनाथ धाम: 4 मई 2025

कौन-कौन सी पूजा बुक कर सकते हैं?

✅ बदरीनाथ धाम: महाभिषेक, अभिषेक, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पाठ, आरती आदि।

✅ केदारनाथ धाम: रुद्राभिषेक, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, आरती आदि।

अब तक कितनी बुकिंग हुई?

बदरीनाथ धाम: 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजा

केदारनाथ धाम: 61 षोडशोपचार पूजा

BKTC मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पूजा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। श्रद्धालु 30 जून 2025 तक बुकिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *